GOOGLE FIND MY DEVICE
नमस्कार दोस्तों ! गूगल ने अभी #SecurityCheckKiya कैम्पेन शुरू किया है । जिसमें लोगों को अपने गूगल अकाउंट और अन्य सर्विसेस को सिक्योर करने के बारे में बताया जा रहा है। आज हम आपको अपने गूगल अकाउंट को सिक्योर रखने के तरीके बताएंगे।
पहला तरीका है :-
- अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करे।
- अब आप My Account ऑप्शन पे जाये ।
- Sign in and security ऑप्शन पे क्लिक करें और अपनी सेटिंग्स को चैक करें।
- यहाँ आप अपने 2 Step Verification Service को ऑन कर सकते हैं। जिस से की आप जब अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल न. पर OTP आएगा और आपको वो कोड देना पड़ेगा। तभी आप अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन कर सकेंगे।
दूसरा तरीका है:-
- आप अपने एंड्राइड मोबाइल पे Google Find My Device एप्लीकेशन को इनस्टॉल करें।
- इसे ओपन करने के बाद अपना अकाउंट सेलेक्ट करे और Continue पे क्लिक करे।
- अब अपना पासवर्ड एंटर करें।
- Location Sharing ऑप्शन को Allow करें।
- अगर आपने अपने मोबाइल को ढूँढना चाहते है तो आप किसी दूसरी मोबाइल पे या किसी कंप्यूटर या लैपटॉप पे https://www.google.com/android/find या इस लिंक पे क्लिक करके आप वेबसाइट को ओपन कर सकते है।
- अब आप अपनी गूगल ईमेल आईडी से लॉगिन करेंगे। यहाँ पे आपको वही अकाउंट से लॉगिन करना है जो आपके गुम हुए मोबाइल में सेव है।
- लॉगिन करने के बाद यहाँ पे आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगी। पहली Play Sound , दूसरी Lock और तीसरी Erase .
- अगर आपको अंदाजा है कि आपका मोबाइल आपके नज़दीक ही है तो आप पहली ऑप्शन Play Sound पे क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपका मोबाइल फुल आवाज़ में रिंग करेगा। चाहे आपका मोबाइल साइलेंट में भी लगा हो तब भी फुल आवाज़ में ही रिंग करेगा।
- इससे आप अपना मोबाइल आसानी से ढून्ढ सकते हैं। आवाज़ बंद करने के लिए या तो आप Stop Ringing बटन पे क्लिक कर सकते हैं।
- दूसरा ऑप्शन है LOCK इससे आप मोबाइल को लॉक कर सकते है और अपना मैसेज और अपना मोबाइल न. चोर को दे सकते है। लॉक करने के बाद की तस्वीर नीचे दी गई है।
- तीसरा और सबसे आखरी ऑप्शन है ERASE
- अगर आपको लगता है कि आपको अपना मोबाइल नहीं मिलेगा। तो आप इस ऑप्शन से अपना डाटा मिटा सकते है।
No comments:
Post a Comment
Thanks for your comment.